– विद्यार्थियों ने सीखे नवाचार एवं उद्यमिता के गुर।
– शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर ऑक्सफ़ोर्ड कॉलेज में इंस्टिट्यूट इन्नोवेशन काऊंसिल पहल को प्रारंभ किया गया है।
– ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनैशनल कॉलेज में पिछले माह स्थापित किया गया इन्नोवेशन सेंटर।
– शासन (स्मार्ट सिटी इंदौर) द्वारा संचालित है स्मार्ट सीड इंक्युबेशन सेंटर।
ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज इंदौर के छात्रों ने स्मार्ट सीड इंक्यूबेशन सेंटर का दौरा किया। मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन इनोवेशन सेल और एआईसीटीई के द्वारा संचालित “इंस्टीट्यूट इननोवेशन काउंसिल- ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनैशनल कॉलेज, इंदौर द्वारा इंक्युबेशन सेंटर विज़िट का आयोजन किया गया जिसमें, संस्थान इनोवेशन परिषद टीम ने स्मार्ट सीड इंक्यूबेटर का दौरा किया ताकि उद्यमिता और स्टार्टअप्स की अवधारणा को सीख सकें। ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज के दो प्रभारी शिक्षकों के साथ कुल 50 चुने हुए छात्रों ने एक साथ यह अनुभव प्राप्त किया। एसएसआईसी के सीईओ श्री प्रतीक याग्निक (आई.आई.एम-अहमदाबाद) ने ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज इंदौर के छात्रों का उद्यमिता विकास ओरिएंटेशन सत्र लिया और स्टार्टअप के गुर सिखाये। विद्यार्थियों ने उक्त इंक्युबेटर में कार्यरत स्टार्टअप्स से भेंट भी और अपना ज्ञान बढाया।
संस्था के समूह निदेशक डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी (हेड ऑफ इंस्टीट्यूट) ने विद्यार्थियों को इंक्युबेटर भ्रमण के महत्व को समझाया। जानकारी सत्र में इंस्टीट्यूट इन्नोवेशन काऊंसिल की प्रेसीडेंट डॉ. प्रिया जैन (प्राचार्य) एवं समन्वयक प्रो० दीक्षा विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। संस्थान के अध्यक्ष श्री अक्षांशु तिवारी ने नवाचार संबंधी उक्त पहल की प्रशंसा की एवं विद्यार्थियों को उद्यमी बनने हेतु प्रेरित किया।